पानी पीते ही पेशाब आने को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
Image Source : social लेकिन, ये एक गंभीर समस्या है और समय के साथ ये स्थिति खराब हो सकती है।
Image Source : social दरअसल, पानी पीने के बाद पेशाब आना ओवरएक्टिव ब्लैडर की स्थिति हो सकती है जिसमें पेशाब कंट्रोल नहीं रहता।
Image Source : social इसके अलावा जिन लोगों में यूटीआई इंफेक्शन की समस्या होती है उनमें भी ये दिक्कत देखी जाती है।
Image Source : social अगर आपको शुगर की बीमारी है तब भी पानी पीते ही पेशाब आने की समस्या हो सकती है।
Image Source : social अगर आप उन दवाओं का सेवन कर रहे हैं जो कि Diuretics हैं तो तब भी आपको ये समस्या हो सकती है।
Image Source : social इसके अलावा पानी पीते ही पेशाब आने का एक कारण पेल्विक हिस्सों की मांसपेशियों का कमजोर होना भी है।
Image Source : social इसके अलावा कई बार दवाओं के साइडइ फेक्ट्स के रूप में भी आप इस स्थिति के शिकार हो सकते हैं।
Image Source : social तो, समय बर्बाद न करें और आपके साथ ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं।
Image Source : social Next : दुनिया के 10 सबसे हेल्दी फूड आइटम कौन से हैं?