अलसी हमें डायबिटीज और मोटापे से बचाती है।
Image Source : pixabay क्लिनिकल स्टडीज बताती हैं कि हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी ये बीज कारगर हैं।
Image Source : pixabay अलसी के बीजों में पाए जाने वाला ओमेगा 3 हार्ट के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
Image Source : freepik अलसी में फाइबर्स खूब होते हैं और ये फाइबर्स सॉल्युबल और इनसोल्युबल दोनों तरह के होते हैं।
Image Source : freepik हर रोज दिनभर में 3-4 चम्मच (करीबन 20-25 ग्राम) अलसी का सेवन करना चाहिए।
Image Source : pixabay अलसी को हल्का भूनकर, कूटकर ही खाया जाना चाहिए ताकि इसका भरपूर फायदा मिले।
Image Source : pixabay अलसी के बीजों के पाउडर बनाने के लिए ग्राइंड बिल्कुल ना करें, खलबत्ते में कूटकर ही तैयार करें।
Image Source : freepik ऐसी और स्टोरीज़ पढ़ने और देखने के लिए क्लिक करें India TV Hindi