अगर आप भी रात भर में 7 से 8 घंटे की साउंड स्लीप नहीं ले पाते हैं तो आपको अपने डेली रूटीन में थोड़े-बहुत बदलाव करने की जरूरत है।
Image Source : Pexels आपको रात में सोने से लगभग एक से दो घंटे पहले फोन यूज करना बंद कर देना चाहिए।
Image Source : Pexels फोन के अलावा आपको सोने से एक घंटे पहले टीवी/लैपटॉप यानी स्क्रीन्स से दूरी बना लेनी चाहिए।
Image Source : Pexels गर्मियों में रात में साउंड स्लीप लेने के लिए अपने रूम को ठंडा करने की कोशिश करें।
Image Source : Pexels रूम के अलावा अपनी स्किन को कूल रखने के लिए ढीले-कंफर्टेबल कपड़े पहनें।
Image Source : Pexels अगर आप 7-8 घंटे की साउंड स्लीप लेना चाहते हैं तो आपको अपने डिनर और सोने के बीच में लगभग 3 घंटे का अंतर रखना चाहिए।
Image Source : Pexels नींद की समस्या से डील करने के लिए आपको अपने रूम की लाइट्स ऑफ करके सोना चाहिए।
Image Source : Pexels अगर आप लाइट्स ऑफ नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं अपने रूम की लाइट्स को डिम कर लीजिए।
Image Source : Pexels हर रोज साउंड स्लीप लेने के लिए आपको अपने सोने और उठने का समय सेट करना होगा।
Image Source : Pexels Next : दिल की नसें ब्लॉक होने पर दिखते हैं ये लक्षण, ऐसे पहचानें