आजकल भीषण गर्मी में सोते वक्त भी शरीर पसीने से भीग जाता है
Image Source : Freepik हालांकि कई बार ये सिर्फ गर्मी नहीं बल्कि हार्ट अटैक का भी लक्षण हो सकता है
Image Source : Freepik अगर अचानक से बहुत तेज पसीना आए तो ये हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है
Image Source : Freepik डायबिटीज के मरीज में कई बार हार्ट अटैक के सामान्य लक्षण नहीं दिखते हैं
Image Source : Freepik ऐसे लोगों में बहुत तेज पसीना आना, जिसे डायफोरेसिस कहते हैं एक लक्षण हो सकता है
Image Source : Freepik बहुत ज्यादा पसीना आना हार्ट अटैक के अलावा स्ट्रोक का भी लक्षण हो सकता है
Image Source : Freepik हालांकि इसके साथ दूसरे लक्षण भी दिखते हैं जैसे घबराहट, सीने में दर्द और सिरदर्द
Image Source : Freepik अगर इन लक्षणों के साथ बहुत पसीना भी आ रहा है तो ये हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है
Image Source : Freepik इसलिए ज्यादा पसीना आने को सिर्फ गर्मी समझ कर नज़रअंदाज न करें
Image Source : Freepik Next : हाथ कांपना, किन किन बीमारियों का लक्षण होता है?