दिनभर रहना है एनर्जी से भरपूर तो सुबह खाएं ये सुपरफूड

दिनभर रहना है एनर्जी से भरपूर तो सुबह खाएं ये सुपरफूड

Image Source : social

पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहने के लिए सुबह उठने के बाद इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें।

Image Source : social

पपीता में मौजूद क्लींजिंग गुण पेट को साफ करने में मदद करता है। सुबह के समय इसे खाना बेहतरीन विकल्प है।

Image Source : social

सुबह बादाम भिगोकर खाना सेहत के लिए फायदेमंद है। इससे शरीर को कई ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं।

Image Source : social

अगर अपने दिन की शुरूआत एनर्जी के साथ करनी है तो खजूर को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

Image Source : social

दलिया खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। इसे आप खिचड़ी या चीला के रूप में खा सकते हैं।

Image Source : social

दही में मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन आपके लिए फायदेमंद है।सुबह के समय आप इसक सेवन कई तरीकों से कर सकते हैं.

Image Source : social

केला में नेचुरल शुगर और स्टार्च पाया जाता है सुबह के समय इसका सेवन करने से दिनभर एनर्जेटिक रह सकते हैं।

Image Source : social

चिया सीड्स का सेवन सुबह के समय लाभकारी है।इसमें फैटी एसिड, आयरन और विटामिन बी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

Image Source : social

Next : AC में कर सकते हैं योग? जानें मिलेगा फायदा या पड़ सकते हैं लेने के देने