गर्मी के इस मौसम में अपने आप को कूल रखने और गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते हैं।
Image Source : social लेकिन हाल ही में आईसीएमार ने लोगों को आगाह किया है कि वे इस उमस भरे मौसम में इन ड्रिंक्स का ज़्यादा सेवन करने से बचें।
Image Source : social आईसीएमार ने गर्मियों के मौसम में लोगों को कार्बोनेटेड और नॉन कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक को पीने की सख्त हिदायत दी है।
Image Source : social गर्मी में ठंडक पाने के लिए कोल्ड कॉफी का ज़्यादा सेवन करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
Image Source : social इस मौसम में गन्ने के जूस का सेवन भी कम करना चाहिए। आईसीएमार के अनुसार, गन्ने के रस में शुगर लेवल ज़्यादा होता है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक है।
Image Source : social आईसीएमार ने हीट को बीट करने के लिए छाछ, नीम्बू पानी और नारियल पानी पीने का सुझाव दिया है।
Image Source : social Next : दिनभर में सिर्फ आधे घंटे की साइकिलिंग से मिलते हैं ये ज़बरदस्त फायदे