क्या रोटी खाने से वजन कम होता है?

क्या रोटी खाने से वजन कम होता है?

Image Source : social

रोटी हमारे खाने का हिस्सा हैं, लेकिन जब वजन कम करने की आती है, तो यह सवाल उठता है हमे वेट लॉस डाइट में रोटी खानी चाहिए? क्या इससे वजन कम होता है, आइए जानते हैं।

Image Source : social

रोटी हर भारतीय रसोई के प्रमुख व्यंजनों में से एक है। बचपन से हमने अपनी थाली में दाल और सब्जी के साथ रोटी को देखा है।

Image Source : social

जब बात वजन कम करने की आती है तब लोग जितना कैलोरी खाते हैं उससे ज़्यादा कैलोरी उन्हें बर्न करना पड़ता हैऔ र गेहूं की रोटी में कैलोरी की मात्रा काफ़ी ज़्यादा होती है।

Image Source : social

यही कारण है कि वेट लॉस प्रोसेस में लोग अपनी डाइट से गेहूं की रोटी को अपनी डाइट से हटा देते हैं क्योंकि इसका ज़्यादा सेवन वजन को बढ़ाता है।

Image Source : social

हालांकि, अगर आप इसे कम मात्रा में खाते हैं, आ आपका वजन नहीं बढ़ेगा। इसलिए अगर आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो रोटी का सेवन ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए।

Image Source : social

साथ ही अगर आपको रोटी खाना ही है तो आप गेहूं की जगह साबुत अनाज की रोटियां खाएं। आप हाई फाइबर वाले आटे जैसे रागी, बाजरा, ज्वार जैसे आटे से तैयार करें।

Image Source : socia

Next : क्या खांसी में दूध पी सकते हैं?