हाथ और पैरों का कांपना किस बीमारी की तरफ इशारा करता है?

हाथ और पैरों का कांपना किस बीमारी की तरफ इशारा करता है?

Image Source : freepik

हाथ पैरों का कांपना पार्किंसन रोग (Parkinson's Disease) हो सकता है जिसमें दिमाग के अंदर तंत्रिका कोशिकाओं डैमेज हो जाती हैं।

Image Source : freepik

हाथ पैरों का कांपना मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis) हो सकता है। इसमें सेल्स के ऊपर की मेलिन कवर खराब हो जाती है।

Image Source : freepik

ये लक्षण थायराइड हार्मोन के बढ़ने की वजह (Hyperthyroidism) से भी हो सकता है।

Image Source : freepik

स्ट्रोक आने के बाद भी लोग अपने हाथों और पैरों में कंपन महसूस करते हैं।

Image Source : freepik

लो ब्लड शुगर वाले लोगों को भी हाथ पैरों में कंपन महसूस हो सकती है।

Image Source : freepik

Wilson's disease जिसमें कि कॉपर जमा होने के कारण लिवर और ब्रेन सेल्स डैमेज हो जाते हैं।

Image Source : freepik

डायस्टोनिया (Dystonia) में अपने आप मांसपेशी संकुचन होता है और हाथ पैर कांपते हैं।

Image Source : freepik

एंग्जायटी डिसआर्डर वाले लोगों में भी ये समस्या देखी जाती है।

Image Source : freepik

डिप्रेशन के मरीजों में भी हाथ-पैरों में कंपन की समस्या देखी जाती है।

Image Source : freepik

Next : शरीर की इन 9 समस्याओं दूर कर सकता है हरसिंगार के पत्तों का जूस