दालचीनी में कूमारिन (coumarin) होता है जिसका ज्यादा सेवन शरीर को नुकसान पहुंचाती है।
Image Source : social जिन लोगों को लिवर सिरोसिस और जॉन्डिस की जैस लिवर की समस्या है उन्हें दालचीनी लेने से बचना चाहिए।
Image Source : social डायबिटीज के मरीजों को इसे लेकर सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ये ब्लड शुगर लो भी कर सकती है।
Image Source : social अगर आप ज्यादा दालचीनी खा लेंगे तो लो ब्लड शुगर की वजह से आपको सिर दर्द हो सकता है। चक्कर आ सकता है।
Image Source : social जिन लोगों की खून पतला करने की दवा चल रही है उन्हें ही दालचीनी के सेवन से बचना चाहिए।
Image Source : social पेट से जुड़ी कोई बीमारी हो या गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या हो तो दालचीनी के सेवन से बचें।
Image Source : social अगर आप प्रेग्नेंट हैं तब भी आपको दालचीनी के सेवन से बचना चाहिए।
Image Source : social अगर आपके मुंह में अल्सर हुआ हो तो भी आपको दालचीनी के सेवन से बचना चाहिए।
Image Source : social तो, इन तमाम समस्याओं में दालचीनी के ज्यादा सेवन से बचें।
Image Source : social Next : एक चुटकी हींग इन लोगों के लिए है फायदेमंद, जानें कब करें सेवन?