बरसात में परेशान कर सकती है दाद-खाज और खुजली, जानें कारण और उपचार

बरसात में परेशान कर सकती है दाद-खाज और खुजली, जानें कारण और उपचार

Image Source : freepik

बरसात में स्किन में फंगल इंफेक्शन की समस्या बढ़ जाती है जिसमें से एक है दाद-खाज और खुजली।

Image Source : social

इसकी सबसे बड़ी वजह से लंबे समय तक स्किन में नमी रहना।

Image Source : social

गीले कपड़ों को पहनना जिससे स्किन में फंगल ग्रोथ बढ़ता है।

Image Source : social

दाद जिसे रिंगवार्म भी कहते हैं ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। तो, इंफेक्टेड व्यक्ति से ये आपने में फैल सकता है।

Image Source : social

बारिश और उमस में शरीर में पसीना जमा हो जाता है जिससे इंफेक्शन तेजी से फैलता है।

Image Source : social

दाद खाज खुजली के लिए आप आप पहले तो गीले कपड़ों से बचें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।

Image Source : social

जांघ का हिस्सा सूखा रखें और अंडरगारमेंट की सफाई पर खास ध्यान दें।

Image Source : social

एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें।

Image Source : freepik

दाद खाज खुजली के लिए आप कपूर और लौंग के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : freepik

Next : डोपामाइन और सेरोटोनिन कैसे बढ़ाएं?