इन चीज़ों के सेवन से दूर होंगी खून की कमी

इन चीज़ों के सेवन से दूर होंगी खून की कमी

Image Source : social

अगर आपके शरीर में खून की कमी हो गयी है यानी हीमोग्लोबिन लेवल कम हो गया है तो अपनी डाइट में इन फूड्स को करें शामिल।

Image Source : social

चुकंदर में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ता है।

Image Source : social

पालक में भी भरपूर मात्रा में आयरन होता है। ऐसे में हीमोग्लोबिन कम होने पर पालक को ज़रूर खाएं।

Image Source : social

आयरन की कमी को दूर करने के लिए अनार भी सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसका जूस एनीमिया को दूर करता है।

Image Source : social

अंडे में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और आयरन आपके शरीर में खून का संचार बढ़ाते हैं।

Image Source : social

अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो भरपूर मात्रा में दालें और साबुत अनाज खाएं इससे भी हीमोग्लोबिन बढ़ता है।

Image Source : social

आयरन की कमी को दूर करने के आप सुबह खाली पेट भीगी हुई किशमिश खाएं और उसका पानी पिएं।

Image Source : social

Next : बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण