इन फूड्स के सेवन से मिलेगा चाचा चौधरी से भी तेज दिमाग

इन फूड्स के सेवन से मिलेगा चाचा चौधरी से भी तेज दिमाग

Image Source : social

धीरे धीरे उम्र बढ़ने के साथ लोगों की मेमोरी कमजोर होने लगती है लेकिन आजकल लोग कम उम्र में ही भूलने की बीमारी से ग्रसित हैं।

Image Source : social

ऐसे में अगर आप भी छोटी-छोटी बातों को भूलने लगे हैं तो आज से अपनी डाइट में इन ब्रेन बूस्टर फूड्स को शमिल करें। इनके सेवन से दिमाग तेज होता है

Image Source : social

प्रोटीन, फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर अलसी एक ब्रेन बूस्टर बीज है।इसके सेवन से मस्तिष्क का विकास बढ़ता है।

Image Source : social

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर सैलमन फिश दिमाग के लिए फायदेमंद माना जाता है।

Image Source : social

याददाश्त को मजबूत बनाने के लिए आज से ही अपनी डाइट में बेरीज जैसे- ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी और स्ट्रॉबेरी को शामिल करें।

Image Source : social

ड्राई फ्रूट में ओमेगा-3 भरपूर मात्रा में मिलता है, जो दिमाग के विकास को तेजी से बढ़ाता है।

Image Source : social

हरी सब्जियों को खाने से सिर्फ नज़र ही नहीं दिमाग भी तेज होता है। अपनी डाइट में पालक, मेथी का साग शामिल करें।

Image Source : social

Next : सेहत के लिए जड़ी बूटी है अंजीर, जानें दमदार फायदे