शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से पथरियां किडनी में जमा होने लगती है। जिससे बॉडी के जॉइंट्स और पैरों में असहनीय दर्द होने लगता है।
Image Source : social ऐसे में यूरिक एसिड में लोगों को अपने खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखना होता है। खासकर प्यूरिन से भरपूर फूड्स का सेवन नहीं करना चाहिए।
Image Source : social वैसे तो चना का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन क्या इसे यूरिक एसिड के मरीज खा सकते हैं।चलिए जानते हैं।
Image Source : social अगर किसी को हाई यूरिक एसिड की समस्या है तो उसे चना, चने की दाल और चने की बनी तमाम चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए।
Image Source : social दरअसल, चने में प्रोटीन और प्यूरिन की मात्रा ज्यादा होती है जिससे यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ती है। इसलिए इसे नहीं खाना चाहिए।
Image Source : social अगर किसी को पहले से ही हाई यूरिक एसिड की समस्या है तो चना खाना बॉडी में सूजन को ट्रिगर कर सकता है और दर्द का कारण बन सकता है।
Image Source : social अगर मन कर रहा है तो आप चने को अंकुरित करके या फिर इस उबालकर खाएं। लेकिन उसके पहले एक बार डॉक्टर से ज़रूर पूछ लें।
Image Source : social Next : पुरुषों को कौन से टेस्ट साल में 1 बार जरूर कराने चाहिए?