इस फल को खाने से नज़र होगी बाज़ की तरह तेज, उतर जाएगा चश्मा

इस फल को खाने से नज़र होगी बाज़ की तरह तेज, उतर जाएगा चश्मा

Image Source : social

इन दिनों काम का बढ़ता स्ट्रेस, खराब खानपान और लाइफस्टाइल कम उम्र में ही लोगों को कमजोर आंखों का शिकार बना रही है।

Image Source : social

ऐसे में हेल्दी आंखों के लिए ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो रौशनी बढाए। इसलिए आज हम आपको ऐसे फल के बारे में बताएंगे जिसके सेवन से नज़र होगी तेज

Image Source : social

आपको बता दें रोजाना 2 आंवला आपकी आंखों की रोशनी बढ़ा सकती है। आंवला आपकी आंखों की कई बीमारियों से बचाव में मदद करता है।

Image Source : social

विटामिन सी से भरपूर है आंवला आंखों को अंदर से स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है।

Image Source : social

विटामिन सी से भरपूर फल फ्री रेडिकल्स के नुकासन से बचा कर आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार है।

Image Source : social

आंवले में मौजूद विटामिन ए आंखों की रोशनी को बेहतर बनाता है और कॉर्निया को हेल्दी रखने में फायदेमंद है।

Image Source : social

आंवले का सेवन करने से आंखों की मांशपेशियां सिकुड़ती नहीं है और वे हेल्दी होती हैं जिससे रौशनी भी बढ़ती है।

Image Source : social

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आप कच्चा आंवला, या फिर इसकी चटनी बनाकर या इसका जूस बना कर पी सकते हैं।

Image Source : social

Next : गन्ने का जूस गर्मी में पीना चाहिए या नहीं?