लोगों को ऐसा लगता है कि वॉक करने से वजन कम होता है। लेकिन हम बता दें वॉक से सिर्फ मोटापा ही नहीं कम होता बल्कि सेहत से जुड़े कई फायदे मिलते हैं। चलिए जानते हैं क्या?
Image Source : socialवॉक करने से बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होता है जिससे आपके दिल की सेहत बेहतर होती है।
Image Source : socialअगर आप रोज़ाना आधे घंटे की वॉक कर रहे हैं तो इससे आप अवसाद और स्ट्रेस से बाहर आ सकते हैं।
Image Source : socialवॉक हड्डियों को मजबूत बनाता है। यह हड्डियों और मांसपेशियों की ताकत, समन्वय और संतुलन में सुधार करता है।
Image Source : socialआधे घंटे की वॉक ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करती है और इस प्रकार मधुमेह का जोखिम कम होता है।
Image Source : socialयानी वॉक करने से मधुमेह, मोटापा, तनाव, सूजन और मानसिक तनाव जैसी कई गंभीर समस्याएं कंट्रोल होती हैं।
Image Source : socialNext : विटामिन डी से भरपूर 10 खाद्य पदार्थ