लहसुन का तेल एंटी इंफ्लेमेटरी है, जो कि गठिया के सूजन में कारगर है।
Image Source : freepik चोट के दर्द में लहसुन तेल की मालिश फायदेमंद हो सकती है।
Image Source : freepik लहसुन का तेल लगाने से फंगल इंफेक्शन को दूर किया जा सकता है।
Image Source : freepik पुराने घावों को ठीक करने में भी ये तेल फायदेमंद है।
Image Source : freepik लहसुन का तेल, एंटी एक्ने भी है जो कि एक्ने को कम कर सकता है।
Image Source : freepik तंत्रिका तंत्र के दर्द में भी लहसुन का तेल लगाना फायदेमंद है।
Image Source : freepik दांत में दर्द होने पर लहसुन का तेल लगाना फायदेमंद है।
Image Source : freepik Next : भूलकर भी ये लोग न करें घी का सेवन, खासतौर पर इन्हें तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए