अमरूद के पत्ते वजन घटाने में मदद करते हैं। बता दें अमरूद के पत्ते कार्बोहाइड्रेट की गति को कम करते हैं।
Image Source : freepik अमरूद के पत्ते दस्त के लिए हर्बल औषधि हैं। दस्त होने पर एक ग्लास पानी में अमरूद के पत्ते और मुट्ठी भर चावल के आटे को उबालना पीने से फायदा होता है।
Image Source : freepik अमरूद के पत्तों से बनी चाय अल्फा-ग्लूकोसाइडेज एंजाइम एक्टिविटी को कम करके डाइबिटीज मरीजों में ब्लड शुगर को कम करता है।
Image Source : freepik ये पिंपल्स और ब्लैक स्पॉट को भी हटाने के लिए फायदेमंद है।
Image Source : freepik Next : सर्दियों में डायबिटीज के मरीज इन 5 का जूस का करें सेवन, शूगर लेवल होगा कम