बेहतर सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से WHO की तरफ से 7 अप्रैल को 'वर्ल्ड हेल्थ डे' मनाया जाता है।
Image Source : social आज 'वर्ल्ड हेल्थ डे' के दिन जानते हैं कि किन हेल्थ डिवाइसेस को हमे ज़रूर खरीदना चाहिए। ताकि ज़रूरत पड़ने पर उसका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके।
Image Source : social डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल चेक करने के लिए ग्लूकोज मीटर डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। इस डिवाइस का इस्तेमाल कर शुगर लेवल रोज़ाना चेक कर सकते हैं।
Image Source : social पल्स ऑक्सीमीटर ब्लड में ऑक्सीजन की सही मात्रा बताता है। आपका ऑक्सीजन लेवल कम है या ज़ादा आप इस डिवाइस से पता कर सकते हैं।
Image Source : social ब्लड प्रेशर मॉनिटर डिवाइस उन लोगों के लिए है जो हाई या लो बीपी के मरीज हैं। ब्लड प्रेशर मॉनिटर घर में रखने से आप जब चाहे अपना बीपी चेक कर सकते हैं।
Image Source : social पेडोमीटर ऐसा डिवाइस है जो आपके स्टेप्स की संख्या और उस एक्टिविटी के दौरान बर्न की गई कैलोरी को भी दिखाता है।
Image Source : social वेटिंग स्केल आपके वजन को मापता है। इस डिवाइस के जरिए आप अपना वजन तुरंत चेक कर सकते हैं। अगर आप ओवर वेट हैं तो यह मशीन ज़रूर खरीदें।
Image Source : social थर्मामीटर एक ऐसा डिवाइस है जो बुखार, सर्दी और फ्लू जैसी बीमारियों में बेहद कारगर माना जाता है।
Image Source : social Next : सलाद में नमक मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?