अशोक की छाल एंटी डायबिटीक है और शुगर के रोगियों को इसे लेना चाहिए।
Image Source : social अशोक की छाल का अर्क पेनक्रियाज के फंक्शन को तेज करता है।
Image Source : social ये इंसुलनि प्रोडक्शन को बढ़ाता है।
Image Source : social ये खाने से निकलने वाले शुगर के मेटाबोलिज्म को तेज करता है।
Image Source : social अशोक के पेड़ में फाइटोस्टेरॉल है जो स्टेरोल्स को पचाता है और शुगर कंट्रोल में मदद करता है।
Image Source : social अशोक के पेड़ में सैपोनिन कंपाउंड होता है जो इंसुलिन हार्मोन को बढ़ावा देता है।
Image Source : social जब आप इस पानी को पीते हैं तो ये डायबिटीज में कब्ज की समस्या को कम करता है।
Image Source : social डायबिटीज में न्यूरोपैथी की समस्या को भी कम करने में अशोक का पानी मददगार है।
Image Source : social तो, अशोक की छाल को पानी में उबालकर इस पानी को पिएं।
Image Source : social Next : जिंक की कमी से शरीर में नजर आते हैं ये 9 लक्षण