अपने पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए दिनभर में 2 से 3 लीटर पानी पिएं। ऐसा करने से विषाक्त पदार्थो बाहर निकल जायेंगे और पेट हेल्दी रहेगा।
Image Source : social फाइबर खाने से पेट में गैस नहीं बनती है और मल त्यागने में आसानी होती है। पेट को दुरुस्त रखने के लिए खाने से पहले फाइबर युक्त सब्जियों और फलों का सेवन करें।
Image Source : social सुबह का ब्रेकफास्ट दिन का सबसे जरूरी मील होता है इसलिए इस समय ऐसा खाना खाएं, जो पचाने में आसान हो।
Image Source : social पाचन को सही करने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है। एक्सरसाइज करने से वेट कंट्रोल में रहता है और पेट भी हेल्दी रहता है।
Image Source : social बहुत जल्दी-जल्दी खाना खाने से वो आसानी से पचता नहीं है। अगर आपमें भी यह आदत है तो इसे सुधारें।
Image Source : social मसालेदार खाना खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं लेकिन पेट के लिए आफत बन जाते हैं इसलिए इनसे परहेज करना जरूरी है
Image Source : social रोजाना कोल्ड ड्रिंक्स पीने से गैस-एसिडिटी की दिक्कत बढ़ जाती है जिससे आपके पाचन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
Image Source : social Next : यूरिक एसिड में टमाटर खाना चाहिए या नहीं?