28 साल की हुईं खूबसूरत जारा याशमीन, फैन्स ने दी बधाई

28 साल की हुईं खूबसूरत जारा याशमीन, फैन्स ने दी बधाई

Image Source : Instagram

सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर रहने वाली एक्ट्रेस जारा याशमीन आज 28वां जन्मदिन मना रही हैं।

Image Source : Instagram

जारा याशमीन सोशल अपनी खबूसूरत अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं।

Image Source : Instagram

जारा याशमीन ने अपने इंस्टाग्राम पर केक काटते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

Image Source : Instagram

इस वीडियो में जारा विदेश में किसी खूबसूरत जगह पर जश्न मना रही हैं। जारा के हाथों में केक है और खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है।

Image Source : Instagram

इस वीडियो पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसमें कई फैन्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है।

Image Source : Instagram

जारा याशमीन एक्ट्रेस हैं और अब तक 10 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं।

Image Source : Instagram

जारा को जन्मदिन पर फैन्स ने बधाइयां भेजी हैं। साथ ही कई फैन्स ने प्यार का इजहार भी कर डाला है।

Image Source : Instagram

जारा याशमीन ने 2017 में दर्शन रावल के म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image Source : Instagram

जाया अब तक अपने करियर में 10 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Image Source : Instagram

Next : सोनाक्षी ने एक साथ मनाया पापा और शौहर का बर्थडे