'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया मोड़ देखने को मिलने वाला है, जिसे देख आप सभी के होश उड़ाने वाले हैं। इतना ही नहीं अभिरा-अरमान की लाइफ में भी बड़ा बदलाव आने वाला है।
Image Source : Instagram जहां एक तरफ अभिरा और अरमान के बीच खटपट देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर परिवार के लोगों के बीच भी रंजिश होगी।
Image Source : Instagram 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक पुराने किरदार की वापसी हो गई है। ये कोई और नहीं बल्कि आर्यन पोद्दार है। आर्यन, अरमान और रोहित का छोटा भाई है।
Image Source : Instagram 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आर्यन पोद्दार का किरदार निभा रहे मंथन सेठिया ने धमाकेदार कमबैक किया है। वह कुछ समय से शो से गायब थे।
Image Source : Instagram अब 'कोरस गैंग' के छोटे आर्यन सा अभिरा और अरमान के मिलन के बाद फिर से आगे की पढ़ाई के लिए हॉस्टल जाने वाला है।
Image Source : Instagram शो में अभी तक देखने को मिला था कि आर्यन अपने पिता को बचाने के लिए शराब की बोतल अपने बैग में रख देता है, जिसके बाद बहुत बड़ा नाटक होता है।
Image Source : Instagram इसके बाद आर्यन को एक हॉस्टल में भेज दिया जाता है, जिसके बाद ये किरदार कहानी से बाहर हो गया था। अब फिर से ये किरदार नजर आने वाला है।
Image Source : Instagram Next : Year Ender 2024: इस साल ये टीवी सितारे रहे फ्लॉप-हिट