'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपनी शानदार कहानी और धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न के कारण चर्चा में बना हुआ है। तलाक, प्यार और तमाशा सबकुछ एक साथ देखने को मिल रहा है।
Image Source : X अक्षरा-नैतिक, नायरा-कार्तिक, अक्षरा-अभिमन्यु और अरमान-अभिरा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के वो पॉपुलर कपल है, जिनका नाम सुन उनकी लव केमिस्ट्री याद आ जाती है।
Image Source : Instagram इन दिनों अरमान और अभिरा का किरदार निभा रहे हैं रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला जहां अपने ऑन स्क्रीन रोमांस को लेकर चर्चा में है। वहीं अब एक और कपल लाइमलाइट में आ गया है।
Image Source : Instagram अरमान और अभिरा के बाद अब चारू और अभिर की लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है, जिसकी शुरूआत बीते एपिसोड में देखने को मिली थी।
Image Source : Instagram सोशल मीडिया पर दर्शकों ने चारू और अभिर की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए खूब प्यार लुटा रहे हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दोनों के बीच खट्टी-मीठी टक्कर देखने को मिल रही है।
Image Source : Instagram अभिर को जहां चारू से पहली नजर में प्यार हो जाता है तो वहीं चारू अपने अतीत के डर में जी रही है। दो बार प्यार में धोखा मिलने के बाद अब वह किसी को अपने दिल में एंट्री नहीं देना चाहती है।
Image Source : Instagram वहीं नया मोड़ तब आता है जब चारू को पता चलता है कि अभिर उससे प्यार करता है तो वह उसे खूब खरी-खोटी सुनाती है और उसे दूर रहने के लिए कहती है।
Image Source : X इन सब के बावजूद चारू न चाहते हुए भी अभिर से प्यार करने लगती है, लेकिन सब से छुपती है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि दोनों एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं।
Image Source : X अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के चारू और अभिर नए स्टार कपल बन धमाका करने वाले हैं।
Image Source : Instagram Next : गौरी-सुहाना नहीं... तो शाहरुख खान के मोबाइल के वॉलपेपर में किसकी है फोटो?