YRKKH में अभिरा होगी विधवा! जिंदगी और मौत से लड़ेगा अरमान

YRKKH में अभिरा होगी विधवा! जिंदगी और मौत से लड़ेगा अरमान

Image Source : X

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में अभिरा और अरमान अलग होने वाले हैं। वहीं रूही की वजह से घर में बहुत बड़ा तमाशा देखने को मिलने वाला है।

Image Source : X

अब अभिरा और पोद्दार परिवार में नई आफत दस्तक देने वाली है। वहीं रूही ने अभिर से उसका बच्चा छीन लिया है।

Image Source : X

इसी बीच अरमान के साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जिसकी वजह से अभिरा की जिंदगी उजड़ जाएगी और वह दुख के सगर में डूब जाएगी।

Image Source : X

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अपने पति अरमान को छोड़ने का फैसला करेगी। हालांकि, अरमान संग एक हादसा हो जाएगा।

Image Source : X

अभिरा के दूर जाते ही अरमान का हाल बेहाल हो जाएगा। दोनों ही अपने काम पर भी फोकस नहीं कर पाएंगे। दूसरी तरफ अरमान को ऑफिस में चोट लग जाती है।

Image Source : X

अपने हाथ पर खून लगा देखकर अरमान बेहोश हो जाएगा। रोहित अपने भाई को अस्पताल लेकर जाएंगा। जहां उसकी सर्जरी होगी।

Image Source : X

अभिरा को जैसे ही ये पता चलेगा वह दौड़ी-दौड़ी अस्पताल पहुंचेगी। अरमान की हालत देखकर वह बुरी तरह घबरा जाएगी।

Image Source : X

Next : GHKKPM: सवी बजाएगी आशिका की बैंड, रजत होगा शर्मसार