एक्शन थ्रिलर 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी में गीतांजलि का किरदार निभाने वालीं रश्मिका मंदाना नजर नहीं आई थीं।
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaजिसके बाद लोगों ने कहा कि वह फिल्म के बाद तृप्ति ढिमरी को मिला कामयाबी से जलन के कारण पार्टी में नहीं गईं।
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaलेकिन अब आखिरकार रश्मिका ने बताया है कि वह फिल्म की सक्सेस पार्टी में शामिल क्यों नहीं हो पाई थीं।
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaअपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री ने एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की कामयाबी के बारे में बात की।
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaरश्मिका ने शेयर किया, ''मैं भी एनिमल' की कामयाबी का लुत्फ लेना चाहती थी, लेकिन मुझेे अपनी अगली फिल्म के लिए सेट पर वापस आना पड़ा।"
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaरश्मिका ने अपना चेहरा छिपाकर लेंस के लिए पोज दिया और एक मोनोक्रोम मिरर सेल्फी शेयर किया।
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaउन्होंने लिखा, "हाय दोस्तों, मैं अपना पूरा चेहरा नहीं दिखा सकती, क्योंकि यह एक नई फिल्म का लुक है और मैं हमेशा की तरह अपनी फिल्म टीम के सामने इसका खुलासा नहीं कर सकती। लेकिन शूटिंग वाकई अच्छी चल रही है।"
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaउन्होंने लिखा, ''दोस्तों, आपके प्यार भरे संदेशों से मुझेे खुशी मिलती है। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।''
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaउन्होंने आगे बताया कि उनकी पीआर टीम ने उन्हें अधिक सक्रिय रहने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, "वादा करती हूं कि मैं अगली बार इस पर काम करूंगी। मुझे पूरा यकीन था कि अच्छा काम खुद बोलेगा और ऐसा ही हुआ।"
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaरश्मिका की अगली फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल', 'रेनबो', 'द गर्लफ्रेंड' और 'चावा' पाइपलाइन में हैं।
Image Source : Instagram_RashmikaMandannaNext : टीवी के ये चाइल्ड आर्टिस्ट पूरे देश के हैं लाडले