कौन हैं रेचल गुप्ता? मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत रचा इतिहास
Image Source : Instagram
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का प्रतियोगिता का ग्रेंड फिनाले शुक्रवार, 25 अक्टूबर को हुआ। वहीं आज विजेता के नाम की घोषण हो गई है।
Image Source : Instagram
रेचल ने भारत का नाम रोशन कर दिया है। विदेश में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली वह दूसरी भारतीय बन गई हैं।
Image Source : Instagram
पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत नया इतिहास रच दिया है। रेचल ने फाइलन में फिलीपींस की मॉडल को शिकस्त दी है।
Image Source : Instagram
रेचल गुप्ता की उम्र महज 20 वर्ष है। रेचल ने दो साल पहले पैरिस में 'मिस सुपर टेलेंट ऑफ द वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम किया था।
Video Source : Instagram
बता दें कि देश के लिए सबसे पहले अभिनेत्री जीनत अमान ने 1970 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता था। अब रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं।
Image Source : Instagram
इस प्रतियोगिता में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनरअप रहीं।
Image Source : Instagram
वहीं म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
Image Source : Instagram
Next : कौन हैं दुर ए फिशन? खूबसूरती में हानिया आमिर से भी दो कदम आगे! लेटेस्ट फोटोज से छाई पाकिस्तानी हसीना