दत्तात्रय दामोदर डबके भारतीय फिल्मों के पहले नायक थे।
Image Source : X दत्तात्रय दामोदर डबके मराठी थे और एक मराठी थिएटर का हिस्सा थे।
Image Source : X उन्होंने फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' में अभिनय किया था। ये फिल्म साल 1913 में आई थी।
Image Source : X 108 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में दत्तात्रय दामोदर डबके राजा हरिश्चंद्र के रोल में नजर आए थे।
Image Source : X ये फिल्म एक साइलेंट फिल्म थी, यानी 'चार्ली चैपलिन' की तरह ही इस फिल्म में कोई आवाज नहीं थी।
Image Source : X दत्तात्रय दामोदर डबके के किरदार को पर्दे पर लाने में 7 महीने 21 दिन लगे थे।
Image Source : X वहीं फिल्म को बनाने में कुल खर्च 10 हजार रुपये हुए थे और फिल्म ने 40 हजार से ज्यादा की कमाई की थी।
Image Source : X Next : 'वीर की अरदास वीरा' की एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी का बदला लुक, ग्लैमरस अवतार पर हार बैठेंगे दिल