बिग बॉस तेलुगु सीजन 8 का विनर मिल गया है। निखिल ने गौतम को हराकर कैश प्राइज और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
Image Source : Instagram नागार्जुन द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी टीवी शो को जीतने के बाद निखिल ने अपनी ट्रॉफी अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा, 'आप सभी का शुक्रिया। आप सभी के साथ एक शानदार जर्नी रही। ढेर सारी यादें, मुस्कुराहट, हंसी, आंसू, झगड़े... आप सभी ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरा साथ दिया है।'
Image Source : Instagram निखिल मलियाक्कल ने आगे कहा, 'मैंने बहुत कुछ सीखा है और मैं दर्शकों का भी शुक्रिया करता हूं। मुझे इस मंच पर लाने और मां आपका बेटा विनर बन गया।'
Image Source : Instagram इस सीजन की एक और खास बात थी। इसकी प्राइज मनी। शो की शुरुआत में ही इसके बारे में बता दिया गया था। प्रतियोगियों नियमों का पालन करते हुए ऐसी रणनीति बनानी थी, जिसे उनके पैसे डबल हो जाए।
Image Source : Instagram 'बिग बॉस तेलुगु 8' के फिनाले तक, प्राइज मनी 55 लाख रुपए तक पहुंच गई थी जो ट्रॉफी के साथ निखिल मलियाक्कल को मिली है।
Image Source : Instagram ग्रैंड फिनाले में एक खास मेहमान भी शामिल हुए। राम चरण जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के लिए चर्चा में हैं। उनकी मौजूदगी ने फिनाले को और भी यादगार बना दिया।
Image Source : Instagram गौतम पहले रनर-अप बने, नबील दूसरे रनर-अप बने और प्रेरणा तीसरे रनर-अप बनीं। वहीं, अविनाश ने चौथा रनर-अप का स्थान हासिल किया।
Image Source : Instagram कर्नाटक के रहने वाले बिग बॉस तेलुगु 8 के विजेता निखिल मलियाक्कल तेलुगु टेलीविजन के मशहूर एक्टर हैं।
Image Source : Instagram Next : 2024 में ओटीटी पर इन स्टार्स ने किया डेब्यू, ये बड़े नाम भी हैं शामिल