आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनको निलंबित किए जाने की वजह एक एक्ट्रेस बनी हैं।
Image Source : Instagram मॉडल और एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अधिकारियों पर उचित जांच के बिना जल्दबाजी में गिरफ्तार करने और परेशान करने का आरोप लगाया था।
Image Source : Instagram अभिनेत्री कांदबरी ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें धमकी देते बुए मामला वापिस लेने के लिए कहा था।
Image Source : Instagram एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी ने कई हिंदी फिल्मों और साउथ की फिल्मों में काम किया है।
Image Source : Instagram साडा अड्डा, ओह यारा ऐनवयी ऐनवैयी लुट गया, ओइजा: गेम नेवर एंड्स और आई लव मी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Image Source : Instagram कादंबरी जेठवानी बेहद खूबसूरत हैं और अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस अपने काम के चलते साउथ इंडस्ट्री में जगह बना रही हैं।
Image Source : Instagram कादंबरी जेठवानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर वायरल होते हैं।
Image Source : Instagram कादंबरी जेठवानी ने डॉक्टरी की पढ़ाई की है और फिर उन्होंने मडॉलिंग की दुनिया में कदम रखा। उनके पिता मर्चेंट नेवी में हैं।
Image Source : Instagram IPS पी. सीताराम अंजनेयुलु, IPS कांथी राणा टाटा और IPS विशाल गुन्नी को अभिनेत्री जेठवानी के उत्पीड़न में उनकी भूमिका के लिए निलंबित किया गया है।
Image Source : Instagram Next : एकनाथ शिंदे के घर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे स्टार्स