कहां हैं CID की ग्लैमरस डॉक्टर तारिका, एक्टिंग से किया किनारा, अब ऐसे कर रहीं मोटी कमाई

कहां हैं CID की ग्लैमरस डॉक्टर तारिका, एक्टिंग से किया किनारा, अब ऐसे कर रहीं मोटी कमाई

Image Source : Instagram

CID अब सालों बाद दोबारा टीवी के पर्दे पर वापसी कर रहा है। ऐसे में डॉक्टर तारिका की एंट्री फिर से होगी।

Image Source : Instagram

करीब 20 साल तक चले सीआईडी ने डॉक्टर तारिका की लोकप्रियता बढ़ा दी थी। इस रोल श्रद्धा मुसाले ने निभाया था।

Image Source : Instagram

इस शो के खत्म होने के बाद से श्रद्धा लंबे ब्रेक पर रहीं। वो किसी भी शो में नजर नहीं आईं।

Image Source : Instagram

यहां तक कि श्रद्धा ने एक नया प्रोफेशन भी शुरू किया, जिसके जरिए वो लोगों का भविष्य सुधार रही हैं।

Image Source : Instagram

श्रद्धा मुसाले अब एक बिजनेसवुमन बन चुकी हैं और अपने स्टार्टअप के जरिए लोगों की फ्यूचर काउंसलिंग करती हैं।

Image Source : Instagram

श्रद्धा मुसाले ने एक बिजनेसमैन दीपक तोमर से शादी की। बता दें, श्रद्धा ब्यूटी पेजेंट शो मिस इंडिया का भी हिस्सा रहीं।

Image Source : Instagram

सीआईडी के अलावा श्रद्धा ने 'शोभा सोमनाथ की', 'कहानी घर घर की', 'क्या दिल में है', 'मिले जब हम तुम' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे सीरियल में काम किया।

Image Source : Instagram

साल 2009 में श्रद्धा मुसाले 'ऑल द बेस्ट' में नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने बैटी का रोल प्ले किया था।

Image Source : Instagram

Next : लाल साड़ी में बंगाली डीवा ने फिरंगी छोरे से की देसी शादी, दूसरी बार बनीं दुल्हन