7 साल की उम्र बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने अपने करियर की शुरआत करने वाली दिगांगना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने काफी कम उम्र में एक अलग पहचान बना ली थी।
Image Source : Design इस एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। वह पहली बार साल 2002 में सीरियल ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में नजर आई थीं।
Image Source : Design ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ से डेब्यू करने के बाद दिगांगना सूर्यवंशी ‘शकुंतला’ और ‘रुक जाना नहीं’ जैसे सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं।
Image Source : Instagram हालांकि, दिगांगना को टीवी पर असली पहचान साल 2012 में आए शो 'वीर की अरदास वीरा' में वीरा के किरदार से मिली थी।
Image Source : Instagram वहीं ‘वीरा’ बन तीन सालों तक ऑडियंस के दिलों पर राज करने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली। इसके बाद उन्होंने ‘फ्राइडे’ और ‘जलेबी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया।
Image Source : Instagram दिलचस्प बात तो ये है कि ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन पर रिलीज हुई थीं।
Image Source : Instagram 2019 में दिगांगना सूर्यवंशी गोविंदा संग फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने गोविंदा की पत्नी का किरदार अदा किया था। इसके अलावा ये एक्ट्रेस तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
Image Source : Instagram वहीं अपनी एक्टिंग से सभी को लुभाने वाली दिगांगना एक सिंगर और राइटर भी हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने सॉन्ग कंपोज भी किया था।
Image Source : Instagram लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी कि दिगांगना का लुक काफी बदल गया है और वह अब पहले से अधिक स्टाइलिश नजर आने लगी हैं।
Image Source : Instagram इन तस्वीरों में दिगांगना को देख एक बार को तो पहचानना मुश्किल हैं।
Image Source : Instagram सीधी-सादी मासूम सी दिखने वाली दिगांगना अब काफी बोल्ड और ग्लैमरस नजर आती हैं।
Image Source : Instagram Next : 'जाने जान' से लेकर 'सुजल' ये 8 सस्पेंस थ्रिलर देखकर उड़ जाएगी आंखों से नींद