वरुण धवन इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर काफी चर्चा में हैं।
Image Source : instagram फिल्म 'बेबी जॉन' में वरुण की शानदार एक्टिंग के अलावा उनका एक्शन भी देखने को मिला है। जहां फैंस भी वरुण की जमकर तारिफ कर रहे हैं।
Image Source : instagram इस बीच अब वरुण धवन किसी ओर वजह से भी चर्चा में आ गए हैं। फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के दौरान उन्हें इमोशनल होते हुए देखा गया, जिसके बाद वह सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Image Source : instagram वरुण धवन ने अपने नए इंटरव्यू में कहा, 'ये फिल्म काफी इमोशनल है, मैंने इतनी इमोशनल फिल्म अपनी लाइफ में पहली बार की है जो दिल को छू जाती है।'
Image Source : instagram वरुण ने इस फिल्म में एक पिता की भूमिका निभाई है जो अपनी पत्नी को खोने के बाद अपने अंदर उठ रहे दर्द और गुस्से से जूझता है। वह अपनी बेटी के साथ रहता है।
Image Source : instagram वरुण ने कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि यह सीन सिर्फ एक एक्टर के एक्टिंग करने के लिए नहीं है, बल्कि एक पिता के अंदर का असली दर्द सामने लाती है।'
Image Source : instagram कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी 'बेबी जॉन' में लीड रोल में नजर आई हैं। थलपति विजय की सुपरहिट 'थेरी' का रीमेक 'बेबी जॉन' हिंदी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।
Image Source : instagram वहीं पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ का गाना 'नैन मटक्का' गाना फिल्म से फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वरुण धवन ने इस गाने को लेकर दिलजीत का भी शुक्रिया अदा किया।
Image Source : instagram Next : ईशा को डेट कर रहे शालीन भानोट? पहला रिएक्शन आया सामने