जल्द ही यशराज के स्पाई यूनिवर्स के एजेंट कबीर यानी ऋतिक रोशन 'वॉर 2' के साथ वापस आ रहे हैं
Image Source : Xसुपरहिट फिल्म के सीक्वल में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं
Image Source : Xफिल्म को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर स्पाई यूनिवर्स के दीवाने खुशी से झूम उठेंगे
Image Source : Xखबर यह है कि फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन का साथ देने का लिए सलमान 'टाइगर' और शाहरुख 'पठान' आएंगे
Image Source : Xऐसी खबरें इसलिए भी सामने आ रही हैं क्योंकि हाल ही में 'पठान' में सलमान ने टाइगर बनकर कैमियो किया था
Image Source : Xइसके बाद 'टाइगर 3' के लिए शाहरुख ने भी 'पठान' बनकर एक्शन सीक्वेंस शूट किया है
Image Source : Xजिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब 'वॉर 2' में कबीर, पठान और टाइगर मिलकर देश के दुश्मनों से निपटेंगे
Image Source : Xहालांकि अब तक मेकर्स की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है
Image Source : x'टाइगर 3' में भी सलमान खान के साथ जोया यानी कैटरीना कैफ नजर आएंगी, फिल्म दिवाली पर रिलीज होने जा रही है
Image Source : XNext : रणबीर कपूर को ED के समन के बाद, ये स्टार्स भी हैं रडार में