सुशांत सिंह राजपूत: पटना के इस स्टार ने अपने अभिनय से करोड़ों दिल जीते। 'एम.एस. धोनी' और 'छिछोरे' जैसी हिट फिल्मों से अपना नाम अमर कर दिया।
Image Source : Wikipedia पंकज त्रिपाठी: गोपालगंज के इस स्टार ने 'मिर्जापुर' के कालीन भैया से लेकर 'स्त्री' और 'लुका छुपी' जैसी फिल्मों में अपनी अलग छाप छोड़ी। उनकी सादगी और अभिनय का जादू सभी पर छा जाता है।
Image Source : PTI मनोज बाजपेयी: बिहार के इस टैलेंटेड अभिनेता ने 'सत्या' से लेकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तक, हर किरदार को जीवंत किया। उनकी एक्टिंग को देख हर कोई उनका फैन बन जाता है।
Image Source : PTI संजय मिश्रा: दरभंगा के इस अभिनेता ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल रोल्स से सभी को हंसाया और रुलाया। 'आंखों देखी' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों में उनका काम शानदार रहा।
Image Source : PTI शत्रुघ्न सिन्हा: पटना के बिहारी बाबू जिन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया। उनके दमदार डायलॉग्स और एक्टिंग का कोई जवाब नहीं।
Image Source : PTI Next : GHKKPM में नशे में चूर सवी करेगी रजत का जीना मुश्किल