बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया चंद फिल्मों में काम कर के ही काफी पॉपुलर हो गईं और उनके लुक्स ने लोगों का ध्यान खींचा।
Image Source : Instagramतारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू किया। इस फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं।
Image Source : Instagramइस फिल्म में उन्हें पसंद किया गया, लेकिन उनकी फिल्म खासा कमाल नहीं कर सकी। इसके बाद एक्ट्रेस ने दो और फिल्मों में हाथ आजमाया।
Image Source : Instagramएक्ट्रेस 'हीरोपंती 2' और 'एक था विलेन' में बतौर लीड हीरोइन नजर आईं। ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकीं।
Image Source : Instagramसाल 2019 में डेब्यू के बाद उनकी दो और फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिसमें 'तड़प' और 'मरजावां' शामिल हैं।
Image Source : Instagramआखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म 'अपूर्वा' में नजर आईं। इस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई। फिल्म की कहानी में भी दम दिखा।
Image Source : Instagramवैसे आपको बता दें कई फिल्मों में नजर आ चुकी तारा सुतारिया एक्ट्रेस नहीं बल्कि सिंगर बनना चाहती थीं।
Image Source : Instagramतारा सुतारिया ने एक रियलिटी शो में भी बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था और अपनी आवाज का हुनर लोगों को दिखाया था।
Image Source : Instagram7 साल की उम्र से ही तारा सुतारिया ने म्यूजिक की ट्रेनिंग ली और वो ट्रेंड डांसर भी हैं। एक्ट्रेस को खाना बनाने का भी काफी शौक है।
Image Source : InstagramNext : मूवी डेट पर मां को साथ लेकर आता था होने वाला पति, परेशान थी एक्ट्रेस, अब बोलीं- 'मेरी सास...'