क्या तमन्ना भाटिया ने बनवा लिया है BF के नाम का टैटू? वायरल फोटो देख उठे सवाल, क्या है सच?

क्या तमन्ना भाटिया ने बनवा लिया है BF के नाम का टैटू? वायरल फोटो देख उठे सवाल, क्या है सच?

Image Source : Instagram

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा रिलेशनशिप में हैं और दोनों ही अपने रिश्ते को कन्फर्म कर चुके हैं। दोनों अक्सर हाथों में हाथ डाले घूमते दिखाई दे जाते हैं।

Image Source : Instagram

ऐसे में अक्सर इनकी शादी के चर्चे भी होते रहते हैं। फैंस ये जानने को बेताब हैं कि तमन्ना, विजय से कब शादी कर रही हैं।

Image Source : Instagram

हालांकि, अब तक विजय और तमन्ना ने अब तक अपनी शादी के प्लान्स पर कोई बात नहीं की है और ना ही ये बताया है कि दोनों कब शादी कर रहे हैं।

Image Source : Instagram

तमन्ना और विजय न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर गए हुए हैं। इस बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Image Source : Instagram

ये विजय वर्मा की फोटो है, जिसे देखने के बाद फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि क्या तमन्ना ने अपने हाथ पर विजय के नाम का टैटू करवा लिया है?

Image Source : Instagram

विजय ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके पास किसी का हाथ दिखाई दे रहा है और हाथ पर 'विजय' के नाम का टैटू बना हुआ है।

Image Source : Instagram

इसे देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि तमन्ना ने विजय के नाम का टैटू बनवाया है। हालांकि, ये सच नहीं है।

Image Source : Instagram

दरअसल, विजय की फोटो में नजर आ रहा हाथ फोटोग्राफर वंश विरमानी का है, जिनके हाथ पर विजय के नाम का टैटू है।

Image Source : Instagram

हाल ही में तमन्ना और विजय को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में भी स्पॉट किया गया, जहां दोनों साथ में पहुंचे थे।

Image Source : Instagram

Next : बेटी की शादी के बाद एक्टिंग नहीं करेंगे अनुराग कश्यप? खुद बताई वजह