ऋतिक रोशन के सामने Ex-वाइफ सुजैन का बॉयफ्रेंड संग लिपलॉक, साथ दिखे दोनों बेटे
Image Source : Instagram
सुजैन खान ने 26 अक्टूबर को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और एक शानदार पार्टी भी थ्रो की, जिसमें बी-टाउन के कई सितारे पहुंचे।
Image Source : Instagram
सुजैन की बर्थडे पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान के साथ ही भाई जायद और तमाम करीबी दोस्त शामिल हुए। उनके दोनों बेटे भी इस पार्टी का हिस्सा बने।
Image Source : Instagram
सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने एक खास और रोमांटिक पोस्ट के साथ सुजैन को बर्थडे विश किया।
Image Source : Instagram
अर्सलान गोनी ने सुजैन संग अपनी रोमांटिक फोटो-वीडियोज का एक कोलाज शेयर किया, जिसमें दोनों को अलग-अलग मौकों पर रोमांटिक होते देखा गया।
Image Source : Instagram
ऋतिक रोशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ एक्स वाइफ की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सबा आजाद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।
Image Source : Instagram
सुजैन की बर्थडे पार्टी से एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें केक काटने के बाद सुजैन बॉयफ्रेंड अर्सलान को किस करती नजर आ रही हैं।
Image Source : Instagram
सुजैन ने जब अर्सलान संग लिपलॉक शेयर किया, उनके एक्स हसबैंड ऋतिक और दोनों बेटों भी उस वक्त वहीं मौजूद थे।
Video Source : Instagram
इसके बाद सुजैन को अपने दोनों बेटों पर भी जमकर प्यार लुटाया। सुजैन की बर्थडे पार्टी का ये वीडियो अब सुर्खियों में छाया हुआ है।
Image Source : Instagram
सुजैन की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-वीडियो देखकर फैंस का कहना है कि ऋतिक और सुजैन अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं और जिंदगी के मौजूदा फेज को जमकर एंजॉय कर रहे हैं।
Image Source : Instagram
Next : 'भूल भुलैया 3'-'सिंघम अगेन' से पहले दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये फिल्में, की थी छप्परफाड़ कमाई