अपनी हिट फिल्मों के लिए मशहूर एस एस राजामौली आज, अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर चुकी है। इतना नहीं ही आज वो जिस मुकाम पर हैं। उसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।
Image Source : Instagram 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से धूम मचाने वाले साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर राजामौली ने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। उन्होंने गाने 'नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर दुनिया भर में देश का गौरव बढ़ाया।
Image Source : Instagram बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरुआत करने वाले राजामौली ने पहली फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ 'स्टूडेंट नंबर 1' थी, जो हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी।
Image Source : Instagram उसके दो साल बाद उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर 'सिम्हाद्री' बनाई और वो भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है। वहीं 'छत्रपति', 'यामाडोंगा', 'मगधीरा' और 'मर्यादा रमन्ना' जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्में देकर राजामौली साउथ सिनेमा में छा गए।
Image Source : Instagram राजामौली 'बाहुबली', 'बाहुबली 2' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
Image Source : Instagram साल 2016 में राजामौली को सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड, नंदी अवॉर्ड आदि से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Image Source : Instagram एस एस राजामौली ने डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स में अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है कि एक वक्त ऐसा आ गया था जब हमें नहीं पता था कि अगले दिन हम क्या खाएंगे। ऐसे में मैंने वो दिन भी देखा है जब आपको कुछ भी करने के पहले बहुत सोचना पड़ता है।
Image Source : Instagram Next : पति और बेटे के साथ छुट्टियों पर निकली सोनम कपूर, देखें ग्लैमरस अवतार