अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने पहली शादी काफी सादगी से की थी, लेकिन दूसरी शादी उदयपुर के एक किले में की।
Image Source : Instagram अदिति राव हैदरी ने इस बार भी अपना आउटफिट काफी अलग रखा। जहां पहले गोल्डन लहंगा पहना था तो वहीं इस बार रेड कैरी किया।
Image Source : Instagram अदिति राव हैदरी की मेहंदी काफी मिनिमल रही। हाथों में हिना से बना चांद सबसे खास था।
Image Source : Instagram अदिति राव हैदरी ने इस बार भी शादी के लिए नो मेकअप लुक ही चुना।
Image Source : Instagram अदिति राव हैदरी ने दोनों ही शादी के लिए काफी अलग नथ चुनी। पहली वाली में उन्होंने नाक के बीचों-बीच नथ पहनी थी तो इस बार काफी बड़ी नथ कैरी की।
Image Source : Instagram हैदराबाद के बाद उदयपुर में हुई शादी का डेकोरेशन भी एक जैसा ही रखा गया है। सफेद फूलों का काफी इस्तेमाल किया गया है।
Image Source : Instagram एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने इस बार न बाल खुले रखे न जूड़ा बनाया है। उन्होंने अपने बालों में एक चोटी बनाई है।
Image Source : Instagram Next : इस क्रिकेटर के लिए धड़कता है खूबसूरत एक्ट्रेस का दिल, खुल्म खुल्ला किया इजहार?