'सॉरी', सोनम कपूर ने बेटे की झलक दिखाकर मांगी माफी, लोग बोले- अनिल कपूर पर गया है

'सॉरी', सोनम कपूर ने बेटे की झलक दिखाकर मांगी माफी, लोग बोले- अनिल कपूर पर गया है

Image Source : Instagram

अनिल कपूर की लाडली बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नए साल का सेलिब्रेशन शानदार तरीके से किया है। उसकी झलक भी उन्होंने दिखा दी है।

Image Source : Instagram

देर से ही सही लेकिन सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो अपने परिवार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।

Image Source : Instagram

सोनम कपूर की हालिया तस्वीरों में उनके बेटे वायु की झलकियां देखने को मिल रही हैं। उनकी कई तस्वीरों को देखने के बाद लोग रिएक्शन दे रहे हैं।

Image Source : Instagram

सोनम कपूर ने देर से नए साल की तस्वीरें साझा करते हुए अपने चाहने वालों से माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'नया साल मुबारक! नए साल की बधाई देने में देरी के लिए माफी चाहती हूं।'

Image Source : Instagram

देरी की वजह भी सोनम कपूर ने बताई और लिखा, 'लेकिन मैं अपने सबसे करीबी और सबसे प्यारे के साथ एक शानदार यात्रा से उबर रही थी।'

Image Source : Instagram

एक्ट्रेस ने अपने परिवार का आभार जताते हुए लिखा, 'मेरे सिंधी परिवार को धन्यवाद, आप सभी से प्यार करती हूं और आपके साथ नया साल बिताना शानदार था! आपकी बहुत याद आई हर्षवर्धन कपूर।'

Image Source : Instagram

वैसे इस पोस्ट में सबसे ज्यादा ध्यान सोनम कपूर के बेटे की झलकियों ने खींचा है। वायु का चेहरा इन तस्वीरों में थोड़ा-थोड़ा नजर आ रहा है।

Image Source : Instagram

वायु को देखने के बाद कई लोगों ने उसकी तुलना नाना अनिल कपूर से की है और लोगों का कहना है कि वायु का माथा और बाल नाना जैसे ही हैं।

Image Source : Instagram

इन तस्वीरों में वायु अपने पापा और मम्मी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस भी अपने बेटे पर खूब लाड जता रही हैं।

Image Source : Instagram

Next : हैली जेड ने दिखाया अपना बेबी बंप, पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें