जहीर इकबाल संग शादी पर सोनाक्षी को मम्मी पूनम सिन्हा ने मारा ताना, बोलीं- 'इसने उस से शादी की, जिससे...'

जहीर इकबाल संग शादी पर सोनाक्षी को मम्मी पूनम सिन्हा ने मारा ताना, बोलीं- 'इसने उस से शादी की, जिससे...'

Image Source : Instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने पति जहीर इकबाल, मां पूनम सिन्हा और मां पूनम सिन्हा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शिरकत की।

Image Source : Instagram

परिवार के साथ कपिल के शो में पहुंचीं पूनम सिन्हा ने यहां कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।

Image Source : Instagram

पूनम ने शो के दौरान यह कहकर सोनाक्षी और जहीर पर तंज कसा कि उनकी बेटी ने ऐसे शख्स से शादी की, जो उससे ज्यादा प्यार करती है।

Image Source : Instagram

पूनम सिन्हा ने कहा- 'मेरी मम्मी ने कहा था कि हमेशा उसी से शादी करनी चाहिए, जो तुमसे ज्यादा प्यार करे। वो तो मैंने सुन लिया, लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया?'

Image Source : Instagram

पूनम, सोनाक्षी और जहीर का जिक्र करते हुए आगे कहती हैं- 'मेरी बेटी ने उससे शादी की जिसको ये ज्यादा प्यार करती है।'

Image Source : Instagram

मां की बात के जवाब में सोनाक्षी कहती हैं- 'वो तो बड़ा डिबेटेबल है। उसको लगता है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है। मुझे लगता है कि मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं। अब सेटल कौन करेगा ये मामला?'

Image Source : Instagram

सोशल मीडिया पर अब इस बात का हल्ला मचा हुआ है कि आखिर पूनम सिन्हा ने अपनी बेटी-दामाद पर ऐसा कमेंट क्यों किया?

Image Source : Instagram

इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनकी और पूनम की शादी पर पूनम की मां का क्या रिएक्शन था।

Image Source : Instagram

उन्होंने कहा- 'इनकी मां ने मेरे भाई से कहा था- क्या तुमने कभी अपने भाई को देखा है। ये बिहारी, गली का गुंडा और हमारी बेटी दूध की धुली, इतनी सुंदर, गोरी और मिस इंडिया।'

Image Source : Instagram

Next : 'बिग बॉस 18' मिड एविक्शन में आया बड़ा ट्विस्ट, इस वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट का कटा पत्ता