सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान 4 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।
Image Source : Instagramसोहा अली खान ने बॉलीवुड में दिल मांगे मोर से कदम रखा था।इसके बाद तमाम फिल्मों में काम किया, लेकिन वह शोहरत हासिल नहीं कर पाईं, जो मुकाम उनकी मां शर्मिला टैगोर को मिला था।
Image Source : Instagramभले ही सोहा अली खान की फिल्मी लाइफ कुछ खास नहीं रही लेकिन, पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने खूब सुर्ख़ियां बटोरी है।
Image Source : Instagramकुणाल खेमू के साथ उनकी लव स्टोरी ने काफी सुर्खियां बटोरी है। दोनों की मुलाकात फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' में एक साथ काम किया था।हालांकि इस दौरान दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था।
Image Source : Instagramइसके बाद दोनों की मुलाकात फिल्म '99' के सेट पर हुई थीं। खबरों के मुताबिक इन दोनों के अफेयर की शुरूआत यही से हुई थी।
Image Source : Instagramइसके बाद सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने साल 2015 में शादी कर ली।
Image Source : Instagramइस शादी के दौरान इन दोनों के परिवार के अलावा बहुत कम लोगों को इनवाइट किया गया था। इन दोनों की शादी बड़ी सादगी भरी रही थी।
Image Source : Instagramकुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी के कुछ साल बाद इनके घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ। इस बेटी का नाम कपल ने इनाया रखा है।
Image Source : Instagramसोहा अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी की झलक दिखाती रहती हैं।
Image Source : Instagramअभी हाल ही में सोहा- कुणाल की बेटी 6 साल की हुई है। इनाया के बर्थडे की तस्वीरें सोहा ने शेयर की थीं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
Image Source : InstagramNext : 10 करोड़ से कम में बनी ये 7 फिल्में, फिर भी की धांसू कमाई