नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की। दोनों की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में संपन्न हुई।
Image Source : instagram नागा चैतन्य और शोभिता की शादी के शादी के बाद अब समांथा का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समांथा, शोभिता की तारीफ करती नजर आ रही हैं।
Image Source : instagram शोभिता की फिल्म 'गुडाचारी' के टीजर का जारी करते हुए समांथा ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने 'गुडाचारी' के टीजर को 'अमेजिंग' बताया था।
Image Source : instagram जब शोभिता धुलिपाला से उनकी फिल्म पर समांथा के रिएक्शन पर सवाल हुआ तो शोभिता ने भी समांथा की जमकर तारीफ की और उन्हें अपनी 'लकी चार्म' बताया था।
Image Source : instagram शोभिता ने कहा, 'वो बहुत काइंड हैं। वह बहुत ही शानदार हैं और मैं बहुत खुश हूं।' इसी के साथ शोभिता ने समांथा को 'कूल' बताया था
Image Source : instagram शोभिता ने सामंथा की तारीफ करते हुए कहा कि 'समांथा जिस तरीके से कोई भी प्रोजेक्ट और फिल्मोग्राफी को लीड करती हैं, वह बेहद शानदार है।'
Image Source : instagram शोभिता ने'द नाइट मैनेजर 2'के प्रमोशन के समय एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए कहा उनकी फिल्मों में उनका सफर काफी प्रेरणादायक रहा है।
Image Source : instagram सामंथा की फिल्म'हनी बनी'को उनके फैंस ने काफी पसंद किया। जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आईं। उनकी इस थ्रिलर फिल्म को उनके फैंस ने काफी प्यार दिया और यह काफी हिट हुई।
Image Source : instagram शोभिता धुलिपाला की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में नागा चैतन्य संग शादी के बंधन में बंधी हैं, जो समांथा के एक्स हसबैंड हैं।
Image Source : instagram Next : सिनेमाघर ही नहीं, OTT पर भी मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, साथ रिलीज हुईं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज