'लकी नो टाइम फोर लव' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली स्नेहा उल्लाल ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं। स्नेहा को देखते ही उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से की जाने लगी।
Image Source : Instagram आज उन्हीं स्नेहा उल्लाल का आज जन्मदिन है। स्नेहा आज अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
Image Source : Instagram 2005 में पहली फिल्म करने के बाद वह अचानक से गायब हो गई थीं और फिर 10 साल बाद फिल्म 'इश्क बेजुबां' में नजर आईं। इसके बाद स्नेहा ने साउथ फिल्मों की तरफ कदम बढ़ाए।
Image Source : Instagram सब ठीक चल रहा था कि तभी स्नेहा की जिंदगी में एक बीमारी ने हलचल मचा दी। स्नेहा एक ऑटो इम्यून डिजीज की चपेट में आ गईं और एक ऐसा समय आया जब वो एक गंभीर बीमारी के कारण आधे घंटे भी खड़ी नहीं रह सकती थीं।
Image Source : Instagram स्नेहा ने तेलुगू फिल्म Antha Nee Mayalone के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। इसकी वजह थी साल 2014 में उनकी बीमारी।
Image Source : Instagram स्नेहा ने खुद इस बीमारी के बारे में फैंस को जानकारी दी थी और बताया कि उन्हें खून से जुड़ी एक बीमारी हो गई थी।
Image Source : Instagram ये एक ऑटो इम्यून बीमारी है, जिसकी वजह से स्नेहा का पूरा इम्यून सिस्टम बिगड़ गया। उनका शरीर इतना कमजोर हो गया था कि उनका 30 मिनट खड़े रहना भी मुश्किल था।
Image Source : Instagram स्नेहा इस बीमारी के समय भी लगातार शूटिंग करती रहीं, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। हालात इतने बिगड़ गए कि वह शूटिंग की स्थिति में भी नहीं रहीं और फिल्मों के साथ इवेंट से भी दूरी बना ली।
Image Source : Instagram करीब 4 साल बाद स्नेहा ने फिल्मों में वापसी की। स्नेहा 2020 में एक वेब सीरीज में नजर आईं और फिर 2022 में फिल्म 'लव यू लोकतंत्र' में दिखीं। इसके बाद से स्नेहा ने किसी नई फिल्म के बारे में नहीं बताया है।
Image Source : Instagram Next : Year Ender 2024: इन सेलेब्स ने किया बॉलीवुड डेब्यू, कैसा रहा नए कलाकारों की फिल्मों का हाल?