सिद्धांत, ईशान और वेदांग ने कुछ यू मनाई छुट्टियां, गोवा में मचाई धूम

सिद्धांत, ईशान और वेदांग ने कुछ यू मनाई छुट्टियां, गोवा में मचाई धूम

Image Source : instagram

ऐसे ही ईशान खट्टर, वेदांग रैना और सिद्धांत चतुर्वेदी तीनों दोस्त अपनी ट्रिप पर निकले हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Image Source : instagram

बॉलीवुड में दोस्ती, मस्ती और रोमांच का जिक्र हो और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (ZNMD) की बात न हो, यह मुमकिन नहीं।

Image Source : Instagram

ईशान, वेदांग और सिद्धांत ने हाल ही में गोवा में अपनी छुट्टियों की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों ने उनके फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया और सोशल मीडिया पर एक ही सवाल हैं 'क्या यह ZNMD 2 की शुरुआत है?'

Image Source : instagram

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ बिताए खास पलों को शेयर किया। उनकी पहली फोटो में तीनों कार में बैठकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image Source : instagram

एक फोटो में ईशान, वेदांग और सिद्धांत कार के सहारे खडे़ होकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे है। फोटो में तीनों एक-दुसरे से हसंते हुए बात करते दिख रहे हैं।

Image Source : instagram

सिद्धांत, इशानन और वेदांग ने शाम के समय डलते सूरज के समुद्र के किनारे की तस्वीरें भी शेयर की जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं, जहां तीनों काफी खुश लग रहे हैं।

Image Source : instagram

ईशान, वेदांग और सिद्धांत तीनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गोवा ट्रिप की झलकियां शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी दोस्ती, हंसी और सुकून भरे पल दिखाई दे रहे हैं।

Image Source : instagram

तीनों की इन तस्वीरों को देख फैंस ने उन्हें बॉलीवुड की अगली 'ZNMD बॉयज' का टैग दे दिया। कई यूजर्स ने कमेंट किया, 'आपकी ट्रिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि ZNMD 2 बनने ही चाहिए।'

Image Source : Instagram

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये तस्वीरें दोस्ती और मस्ती का परफेक्ट उदाहरण हैं। ZNMD के रिमाइंडर की तरह हैं।' कई फैंस ने दिल वाली इमोजी भी शेयर की।

Image Source : Instagram

Next : 12 साल बाद री-रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्म