श्वेता तिवारी एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं।
Image Source : Instagram श्वेता तिवारी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।
Image Source : Instagram जिसमें श्वेता तिवारी टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर रही हैं।
Image Source : Instagram लेकिन बाद में पता चला कि ये फोटो किसी ने एडिट करके वायरल कर दी हैं।
Image Source : Instagram अब इन तस्वीरों पर विशाल आदित्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Image Source : Instagram जिसमें विशाल आदित्य ने बताया कि ये सब अफवाहों से भरी खबरें हैं।
Image Source : Instagram विशाल ने बताया कि वे श्वेता को मां की तरह आदर से देखते हैं।
Image Source : Instagram श्वेता तिवारी इससे पहले 2 बार शादी कर चुकी हैं।
Image Source : Instagram दोनों बार श्वेता तिवारी का तलाक हो चुका है और सिंगल जिंदगी जीती हैं।
Image Source : Instagram Next : 'तेनाली रामा' बनने के लिए एक्टर ने चुकाई बड़ी कीमत, मुंडवा दिया सिर