'शोले' के गब्बर कॉमेडी करने में भी थे माहिर, इस फिल्म के लिए मिला था बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड

'शोले' के गब्बर कॉमेडी करने में भी थे माहिर, इस फिल्म के लिए मिला था बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड

Image Source : X

'शोले' में गब्बर के डराने वाले किरदार से फेमस हुए अमजद खान को बच्चा-बच्चा जानता है। उनके डायलॉग और दमदार एक्टिंग आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है। 'कितने आदमी थे','तेरा क्या होगा कालिया', 'जो डर गया वो समझो मर गया'।

Image Source : X

ये महज डायलॉग्स नहीं बल्कि अमजद खान के करियर को सफल बनाने के मंत्र रहे हैं। हिंदी सिनेमा को सुपरहिट फिल्म 'शोले' से एवरग्रीन विलेन के रूप में गब्बर यानी अमजद खान जैसा खलनायक मिला है।

Image Source : X

लेकिन क्या आपको पता है कि विलेन के रोल से पहचान बना चुके दिग्गज अभिनेता अमजद खान को 39 साल पहले आई एक फिल्म के लिए बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड मिला था।

Image Source : X

अमजद खान की इस फिल्म का नाम 'मां कसम' था। इसके लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके अलावा भी एक फिल्म उनकी कॉमिक टाइमिंग को लेकर हिट रही है, जिसमें उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया।

Image Source : X

अमजद खान वो दूसरी कॉमेडी फिल्म 'चमेली की शादी' थी, जिसमें उन्होंने वकील की भूमिका निभाई थी। बता दें कि उनके पिता जाने माने कलाकार जयंत थे। अमजद ने लगभग 20 साल के करियर में 130 से अधिक फिल्मों में काम किया।

Image Source : X

27 जुलाई 1992 में 'गब्बर' अमजद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि 12 नवंबर 1940 को मुंबई में जन्मे अमजद खान ने मात्र 11 साल की उम्र में ही अभिनय शुरू कर दिया था।

Image Source : X

अमजद की पहली फिल्म थी 'नाजनीन'। इसके बाद उन्होंने 'अब दिल्ली दूर नहीं', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'माया' जैसी फिल्मों में काम किया।

Image Source : X

फिल्मों में आने से पहले अमजद खान एक थिएटर आर्टिस्ट थे। गब्बर सिंह यानी अमजद खान भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन आज भी लाखों लोगों के दिल ने राज करते हैं।

Image Source : X

Next : 'सपने सुहाने लड़कपन' की रचना और गुंजन का हुआ रियूनियन, दिखा दोनों का मस्ती भरा अंदाज