राधिका-श्लोका की फेवरेट हैं ईशा, खिलखिलाती दिखीं ननद-भाभियां, वीडियो में नजर आई बॉन्डिंग
Image Source : Instagram
अंबानी परिवार के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही रहते हैं। इस बीच अंबानी फैमिली की बेटी और बहुओं यानी ईशा, राधिका और श्लोका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Image Source : Instagram
इस वीडियो में ननद-भाभियों यानी ईशा अंबानी की राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता से गजब बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
Image Source : Instagram
वीडियो में राधिका-श्लोका और ननद एक-दूसरे से बात करती और साथ में हंसती-खिलखिलाती नजर आ रही हैं, जिस पर यूजर भी रिएक्शन दे रहे हैं।
Video Source : Instagram
वीडियो में राधिका मर्चेंट, श्लोका मेहता और ईशा अंबानी बातें करती हुए नजर आ रही हैं। कुछ समय बाद श्लोका मेहता ईशा अंबानी का हाथ पकड़कर आगे बढ़ जाती हैं।
Image Source : Instagram
लोगों को श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट की बॉन्डिंग बेहद पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर तीनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Image Source : Instagram
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ननद-भाभियों की ऐसी बॉन्डिंग देखने को मिली हो। राधिका-अनंत की शादी से भी तीनों के कई वीडियो-फोटोज सामने आए, जिनमें ईशा, राधिका और श्लोका हमेशा साथ नजर आईं।
Image Source : Instagram
शादी के बाद से ही राधिका मर्चेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी फोटो और वीडियो को लोगों बेहद प्यार और पसंद करते हैं।
Image Source : Instagram
इसी साल 2024 में राधिका और अनंत ने शादी की जिसकी फोटो और वीडियो में राधिका के लुक्स को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इनकी शादी में कई हस्तियों ने भी शिरकत की थी।
Image Source : Instagram
राधिका और अनंत जुलाई में शादी के बंधन में बंधे थे, जिससे राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार की अन्य महिलाओं के लुक भी काफी चर्चा में रहे।
Image Source : Instagram
Next : 'मौत के बाद भी उसे नहीं भूल पा रहा हूं', सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रो पड़े करणवीर मेहरा