अनंत-राधिका की दूसरी प्री- वडिंग से हाल ही में श्लोका मेहता की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह गैलेक्सी थीम वाली ड्रेस में गजब ढाती दिख रही हैं।
Image Source : Instagramश्लोका ने यह आउटफिट अनंत और राधिका की इटालियन पार्टी के लिए चुना था।
Image Source : Instagramउनका यह लुक लक्जरी फैशन ब्रांड Bloni के कलेक्शन से है। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट और उनकी छोटी बहन दीया मेहता जटिया ने स्टाइल किया है।
Image Source : Instagramश्लोका की इस ओम्ब्रे पैटर्न वाली मिनी ड्रेस को पार्टी की थीम के हिसाब से कस्टम मेड बनाया गया है।
Image Source : Instagramइसमें सिल्वर और लैवेंडर कलर का कॉम्बिनेशन कमाल का लग रहा है। इस कपड़े में लाइट जैसी चमक है, साथ ही लैवेंडर एम्लिशमेंट इसमें और भी ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं।
Image Source : Instagramइस लुक को बरबरार रखने के लिए उन्होंने इसके साथ सिल्वर ब्लिंगी बूट्स स्टाइल किए। वहीं सिल्वर की बड़ी-बड़ी रिंग्स वाले ब्रेसलेट, डायमंड के ईयररिंग्स और पोनीटेल में लगी सिल्वर चेन लगाए श्लोका इस लुक में कमाल की दिखीं।
Image Source : Instagramश्लोका का यह अंदाज काफी स्टनिंग और सबसे हटके हैं। जिसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं।
Image Source : Instagramयही नहीं इस ड्रेस के साथ उन्होंने जो स्पेट टिकट वाला बैग कैरी किया है, उस पर लोगों की निगाहें टिक गई।
Image Source : Instagramगैलेक्सी थीम ड्रेस के साथ स्पेस टिकट लिए श्लोका एकदम अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार लग रही हैं।
Image Source : instagramNext : अनंत अंबानी से शादी करके राधिका मर्चेंट इन सुपर क्यूट बच्चों की बनेंगी चाची-मामी