'बिग बॉस 18' में सोशल मीडिया पर सनसनी शालिनी पासी की एंट्री होने वाली है। वह शो में कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते हुए अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी।
Image Source : Instagram शालिनी पासी को ओटीटी शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में देखा गया था। इस शो में उनका अलग अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया।
Image Source : Instagram वहीं 'बिग बॉस 18' की गिरती टीआरपी देख इस बार मेकर्स ने कुछ नया करने का सोचा है। इसलिए ओरी की तरह इस सीजन में शालिनी पासी भी बिग बॉस के घर में नजर आने वाली है।
Image Source : Instagram एडिन रोज से लेकर यामिनी मल्होत्रा तक ने 'बिग बॉस 18' में एंट्री कर अपनी जगह बनाने की कोशिश की। वहीं अब मेकर्स मशहूर इंटरनेट पर्सनालिटी शालिनी पासी को लेकर आने वाले हैं।
Image Source : X शालिनी पासी की एंट्री से 'बिग बॉस 18' की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिलने वाला है। 'बिग बॉस 18' के नए प्रोमो वीडियो में शालिनी पासी रेड आउटफिट में नजाकत के साथ घर में कदम रखाती है।
Image Source : Instagram कंटेस्टेंट्स ने शालिनी पासी का घर में बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया। इतना ही नहीं उन्होंने घरवालों के सामने तरह-तरह की डिमांड भी रखी।
Image Source : Instagram पिछले कुछ समय से शालिनी पासी का नाम 'बिग बॉस 18' के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर चर्चा में था। फाइनली अब वह इस घर में नजर आने वाली है।
Image Source : Instagram हालांकि, शालिनी वाइल्ड कार्ड हैं या बतौर गेस्ट आ रही है। इस बारे में अभी तक बिग बॉस के मेकर्स और एक्ट्रेस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Image Source : Instagram शालिनी बड़ा सूटकेस, पीने के लिए पानी और अपना अलग खाना भी लेकर पहुंची थीं। इसके अलावा कुछ खास इंतजाम बिग बॉस की तरफ से भी शालिनी के लिए किए गए।
Image Source : Instagram 'बिग बॉस 18' के नए प्रोमो में शालिनी कहते हुए नजर आ रही है कि वह अपने खास दोस्त मैक के साथ एंट्री ले रही हैं। शालिनी ने इस दौरान कहा, 'मैं बिग बॉस के घर में अपनी एंट्री को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं... मैं और मेरा दोस्त मैक घर के अंदर जा रहे हैं।
Image Source : Instagram Next : टेंपल जूलरी, माथे पर बासिकम, सोने से लदी थीं दुल्हन शोभिता धुलिपाला, खास था वेडिंग लुक